बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस मुख्यालय फरार अपराधियो के गिरफ्तारी अथवा सूचना पर इनाम देगी। मुख्यालय ने सोमवार को फिर से फरार अपराधियों पर पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बेनीपट्टी के देउरी गांव के मो. नाजिर के पुत्र मो. सलीम पर 25 हजार देने की घोषणा की है।
1
मो.सलीम पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित चार कांड है। जिस मामले में पुलिस को सलीम की तलाश वर्षो से है। सलीम की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्यालय ने अब गिरफ्तारी कराने अथवा सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
2
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में फुलपरास थाना के बेलमोहन गांव के जवाहिर पासवान उर्फ हीरा पासवान पर पचास हजार, फुलपरास के ही सिसबा बरही के सूर्यनारायण यादव के पुत्र ओमप्रकाश यादव के पर पचास हजार और शिवहर जिला के बलही दूल्हा कस्तूरिया के मो जमुन अंसारी के पुत्र मो.जमील अख्तर उर्फ टकला पर भी पचास हजार का इनाम की घोषणा की है।
पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि कोई भी नागरिक अथवा पुलिसकर्मी फरार अपराधियों के सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग करेगा, उसे पुरस्कार की राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गुप्त रखा जाएगा।
Follow @BjBikash