बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकट्टा से दामोदरपुर जानेवाली मार्ग में स्टेट बोरिंग के समीप जमीन के नीचे गाड़ कर रखे अंग्रेजी व नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को धड़ दबोचा है़। पकड़े गये तस्कर की पहचान राजेंद्र महतो के रूप में की गयी है़।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि राजकीय नलकूप के समीप निजी जमीन के नींचे गाड़ कर रख शराब की तस्करी की जा रही है़। जहां पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ ने टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम में एसआइ प्रीति भारती, मुकेश सिंह, शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार और पीएसआइ संतोष कुमार सहित दलबल को शामिल किया गया था।
1
टीम द्वारा स्थल पर पहुंच कार्रवाई करते हुए उक्त पकड़े गए तस्कर के जमीन को खोदकर नींचे गाड़ कर रखे हुए 327 बोतल अंग्रेजी एवं 246 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि नववर्ष को लेकर शराब स्टॉक कर रखा गया था।
2
शराब तस्कर के मंसूबा पर पुलिस टीम ने पानी फेर दिया. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा. पकड़े गये तस्कर राजेंद्र महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है़. उन्होंने बताया कि इस मामले में कूछ अन्य लोग भी शामिल है़. जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है़।
Follow @BjBikash