बेनीपट्टी(मधुबनी)। अत्यधिक बिजली बिल से परेशान है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, हर महीने के दूसरे शनिवार को बिजली बिल सुधार के लिए कैम्प का आयोजन किये जाने का निर्देश है। ऐसे में आगामी शनिवार को बेनीपट्टी महमदपुर कोसी प्रोजेक्ट के सामने बिजली कार्यालय में बिल सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
1
बिजली बिल सुधार के लिए शिविर की तैयारी कर ली गयी है। बताया जा रहा है कि इस शिविर में उपभोक्ता अपने बिजली विपत्र की कॉपी और सुधार योग्य आवेदन जमा करेंगे। आवेदन जमा होने के बाद विभाग जांच कर कार्रवाई करेगी।
2
उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि इस शिविर में वैसे लोग आवेदन दे, जिन्हें बिजली खपत से अधिक विपत्र मिल रहा है। विभाग ऐसे उपभोक्ताओं को आमंत्रित करती है।
Follow @BjBikash