बेनीपट्टी(मधुबनी)। पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत कालिदास विद्यापति साईंस कॉलेज, उच्चैठ में उच्चैठ-कालिदास महोत्सव का आयोजन 8 एवम 9 दिसबर 2023 को होगा,जिसका विधिवत शुभारंभ 8 दिसम्बर 2023 को 4 बजे शाम में होगा।कार्यक्रम की सभी प्रशासनिक तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा स्वयं सम्पूर्ण तैयारियों  की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। 

1

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा कुमारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध हास्य कवि एहसान कुरैशी,मशहूर गायिका कंचन किरण मिश्रा,ज्योति ठाकुर सहित कई प्रख्यात कलाकार दो दिवसीय कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगो का मनोरंजन करेगे। 

2

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्यक्रम स्थल पर श्रोताओं की बैठने की व्यवस्था,मंच की व्यवस्था,साउंड सिस्टम,सुरक्षा व्यवस्था,पेयजल की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया है। सभी तैयारियां अपनी अंतिम चरण में है। काफी संख्या में पूरी सहजता से श्रोता कार्यक्रम का आनंद ले सके ,इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post