बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही से एक पूरा परिवार दहशत के साये में जीने को विवश है। दरअसल, बेनीपट्टी के गंगुली पंचायत के अंधरी गांव के विजय राय के घर के छत पर करीब चार महीना पूर्व बिजली का पोल टूटकर तार सहित गिर गया है। जिसे विभाग अबतक दुरुस्त नहीं कर पाई है। छत पर बिजली तार समेत पोल गिरने से परिवार के लोग छत पर चढ़ना तो दूर दिनभर बच्चों के निगरानी में लगे रहते है।
1
पीड़ित विजय कुमार राय ने बताया कि बारिश में बिजली के तार के संपर्क में आने से पूरा मकान करेंटेड हो गया था। बिजली मिस्त्री आया तो सही किया, अन्यथा, पूरा परिवार करेंट के चपेट में आ जाता। पीड़ित ने बताया कि करंट के भय से लोग छत पर नहीं जाते है। दिनभर घर के लोग छोटे बच्चे के निगरानी में रहते है।
2
ताकि, कोई बच्चा छत पर न चढ़ जाए। पीड़ित ने बताया कि छत से पोल हटाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारी को कह चुके है। वाबजूद, सभी पदाधिकारी स्पॉट पर जांच कर चले जाते है। इस संबंध में बेनीपट्टी के प्रभारी जेई पवन कुमार ने बताया कि जल्द ही दूसरा पोल वहां लगा कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।
Follow @BjBikash