बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पाली पंचायत में मुखिया उप चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद सभी प्रत्याशी डोर टू डोर कैम्पेन में जुट गए है। प्रत्याशियों के कैम्पेन से पंचायत में चुनावी माहौल धीरे धीरे बन रहा है और मतदाता प्रत्याशियों को विकास के नाम पर तौलना शुरू कर दिए है।
1
प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए किए गए कार्यो तो भविष्य के सपने दिखा रहे है। वहीं, प्रत्याशियों के सक्रियता के साथ साथ परिजन भी चुनाव चिन्ह मिलने के बाद मैदान में नजर आ रहे है। प्रत्याशियों के साथ समर्थक व रिश्तेदार सुबह से लेकर शाम तक पम्पलेट वितरण में जुटे हुए नजर आ रहे है।
2
गौरतलब है कि पाली के मुखिया राजेन्द्र मिश्र के असामयिक निधन होने के कारण पंचायत में मुखिया पद के लिए आगामी 28 दिसंबर को चुनाव निर्धारित है। मतगणना 30 दिसंबर को कराया जाएगा। जहां तक प्रत्याशियों की बात करे तो इस उपचुनाव में स्व राजेन्द्र मिश्र की पत्नी अमेरिका देवी भी चुनावी मैदान में है। वहीं, मिथिलेश मिश्रा व ध्रुव प्रसाद साह भी बतौर मुखिया पद के लिए उम्मीदवार है। तीनों प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार व वोट साधने के लिए चहलकदमी से पंचायत में एक बार फिर चुनावी तापमान बढ़ा हुआ है। अब देखना होगा की जनता अपना क्या निर्णय देती है और किसे पाली का ताज सौंपती है।
Follow @BjBikash