बेनीपट्टी(मधुबनी)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के लिए अक्षत  कलश मधुबनी आ चुका है। बेनीपट्टी प्रखंड में रविवार 24 दिसंबर को अक्षत कलश आएगा। इसी के मद्देनजर बेनीपट्टी नगर के महादेव मंदिर परिसर में आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई। बैठक में अक्षत कलश को लेकर आहूत कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

1

बैठक में निर्णय लिया गया की, आगामी 24 दिसंबर को सभी रामभक्त पौना मोड़ पर अक्षत कलश प्राप्त करेंगे। वहीं से सभी गांव मुहल्ला के हरेक घर में पूजित अक्षत कलश निमंत्रण दिए जाएंगे। कार्यक्रम एक जनवरी से 15 जनवरी तक किया जाएगा। इसके दौरान श्री राम मंदिर का चित्र व पत्रक भी दिया जाएगा।

2

उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि, 22 जनवरी को आहूत प्राण प्रतिष्ठा से मधुबनी में भी भक्तिमय व राममय माहौल होगा। इस दिन रामभक्त नजदीकी मंदिर में भजन कीर्तन करेंगे। मंदिर परिसर में प्रोजेक्टर लगा कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखेंगे। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। शाम में हर घर दीपोत्सव होगा। इसके तहत कम से कम हर घर पांच दीया जलाया जाएगा।

बैठक में आरएसएस के खंड संघचालक भोगेन्द्र नारायण झा, खंड कार्यवाह प्रमोद यादव, कमलाकांत झा, एकल अभियान से अशोक सिंह, कार्यक्रम के जिला संयोजक ई. चंद्रवीर यादव, प्रखंड संयोजक मिथिलेश झा, रतीश मिश्र, मुकुल झा, गोल्डेन कुमार, पंकज झा, धैर्य नारायण मिश्र, दीपक झा, गोविंद झा, मनोज ठाकुर, मोहन गिरी, घुरण पासवान, सुश्री कविता, कंचन कुमारी, अनिता आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post