बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएसपी नेहा कुमारी के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल के सभी सात थानों के थानेदार व दो ओपीध्यक्ष मौजूद थे। बैठक के दौरान डीएसपी ने सभी एसएचओ को थाना में लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन पर बल देने का निर्देश दिया। डीएसपी ने कहा कि, आईओ के साथ हर दिन समीक्षा करे और जिन बिंदुओं पर केस निष्पादन न हो, वैसे, बिंदुओं पर बात करे। समय पर केस डायरी उपलब्ध कराए, ताकि, पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।
1
डीएसपी ने सभी थानेदारों को ठंड के मौसम को देखते हुए कड़ी गश्ती करने, गृहभेदन रोकने और सक्रिय असामाजिक तत्वों की सूची बनाकर उस पर ध्यान देते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, जो भी अपराधी किस्म के है, उन्हें गुंडा परेड पर थाना में उपस्थिति कराये। डीएसपी ने बैंक, सीएसपी, पेट्रोल पंप व एटीएम की समय समय पर जायजा लेते रहने को भी कहा। कहा कि, हर थानेदार थाना पर आए फरियादियों से मधुर व्यवहार करने का भी निर्देश दिया।
2
इससे पूर्व डीएसपी ने गत माग में प्रतिवेदित एसआर कांड की थानावार समीक्षा की और कांड निष्पादन के दृष्टिकोण से कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद, अरेर एसएचओ नेहा निधि, खिरहर एसएचओ सुप्रिया सिंह, साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार, मधवापुर एसएचओ राजकुमार मंडल, बिस्फी एसएचओ राजकुमार राय, पतौना ओपीध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा आदि एसएचओ थे।
Follow @BjBikash