बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य डॉ नीलाम्बर चौधरी के जयंती समारोह भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस वर्ष स्व चौधरी का 90वां जयंती समारोह मनेगा। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार की शाम पूर्व एमएलसी सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉ दिलीप कुमार चौधरी बेनीपट्टी के एनसी कॉलेज पहुँचे। जहां कॉलेज के प्राचार्य व अन्य शिक्षकों के साथ कार्यक्रम को लेकर अबतक हुई तैयारियों की जानकारी ली।
1
तैयारियों की जानकारी लेने के बाद पूर्व एमएलसी डॉ चौधरी ने कई आवश्यक कार्य किये जाने का भी निर्देश दिया। डॉ चौधरी ने कहा कि, कार्यक्रम की रूपरेखा से उन्हें पूर्व से ही अवगत कराएं। ताकि, उसकी भी समीक्षा की जा सके। डॉ चौधरी ने कॉलेज प्रशासन को कार्यक्रम को लेकर बेहतर पंडाल लगाने को कहा और पार्किंग की भी व्यवस्था किये जाने को कहा।
2
डॉ चौधरी ने बताया कि जयंती समारोह का शुभारंभ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे। मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी उपस्थित रहेंगे। डॉ चौधरी ने कहा कि, कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जिले के सभी एमएलए, एमएलसी व पूर्व एमएलए व एमएलसी को आमंत्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि स्व. नीलाम्बर चौधरी की जयंती 03 जनवरी को हर वर्ष डॉ एनसी कॉलेज में मनाया जाता है।
मौके पर प्राचार्य रामनारायण झा, पूर्व प्राचार्य ब्रह्मकुमार झा, भवानंद झा, शिवकुमार यादव, प्रो.महानंद झा, मुनीन्द्र झा आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash