बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पंचायत में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन दाखिल किया गया। प्रखंड के पाली पंचायत के मुखिया पद के लिए बुधवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद के लिए अमेरिका देवी व ध्रुव प्रसाद साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
1
प्रत्याशियों ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। आपको बता दे कि पाली के मुखिया राजेन्द्र मिश्र के निधन हो जाने से उपचुनाव कराया जा रहा है।
2
बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी में मुखिया पद के लिए एक, वार्ड सदस्य पद के लिए दो और पंच पद के लिए 06 जगहों पर चुनाव होना है। जिसके लिए 09 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नामांकन, 16 से 18 दिसंबर तक सवीक्षा और 20 दिसंबर तक नाम वापसी कराई जा सकती है। मतदान 28 दिसंबर को और 30 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी।
नामांकन कक्ष में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी देवनारायण महतो और एमओ रोहित रंजन झा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावे आनंद मोहन चौधरी, अजय कुमार राय, नवनीत तिवारी, सनी कुमार , मनोज कुमार साह, आशीष कुमार झा, नीरज कुमार और नवल किशोर चौधरी को तैनात किया गया है।
Follow @BjBikash