जय श्री केदार ऑटोमोबाइल बेनीपट्टी में बाइक सर्विस को लेकर ग्राहकों के लिए काफी बेहतर ऑफर लेकर आई है. यह ऑफर इस साल के लिए है, जहां महज ₹199 में किसी भी दो पहिये वाहन की फुल सर्विसिंग की जा रही है. यह सर्विसिंग चार्ज आम तौर पर अधिक होती है, लेकिन जय श्री केदार ऑटोमोबाइल के संचालक डीएन यादव ने इस सर्विस सेंटर के उद्घाटन के मौके पर यह ऑफर लांच की है.
1
सर्विस सेंटर पर टीवीएस, हीरो, होंडा, बजाज, यामाहा, सुजुकी सहित तमाम गाड़ियों का सर्विस व इंश्योरेंस व रिपेयरिंग किया जाता है. जिसमें अब तक दर्जनों ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठा चुके हैं.
2
इस बाबत संचालक डीएन यादव ने बताया कि कोई भी ग्राहक अगर इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते है तो बेनीपट्टी से मधुबनी जाने वाली रोड में बेनीपट्टी लाइन होटल के बगल में सर्विस सेंटर पर आ सकते है, साथ ही कोई फोन पर बात कर भी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस +91 90655 02061 पर कॉल कर जानकारी भी ले सकते हैं.
Follow @BjBikash