मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में बेनीपट्टी नगर पंचायत क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप आयोजित हो रहे 39वें मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रात्रि कार्यक्रम से पूर्व दिन में संसारी पोखरा के समीप नवनिर्मित विद्यापति टावर से लेकर विद्यापति चौक और इसके बाद फिर त्रि-दिववसीय समारोह स्थल तक भव्य पाग शोभा यात्रा निकाली गई।
1
जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन के द्वारा आगत अतिथियों को पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के भाग्यनारायन मिश्र, डॉ एमटी रेजा, पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा, कृष्णेश्वर ठाकुर, जयसुन्दर मिश्र, शालिग्राम झा, चंदन ठाकुर, पप्पू सिंह, डॉ अमरनाथ झा, मदन कर्ण, भवानंद झा सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान विद्यापति टॉबर के समीप महाकवि विद्यापति के तैल चित्र एवं विद्यापति चौक अवस्थित विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
2
वहीं आज दूसरे दिन के कार्यक्रम में बिहार भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ बी झा मृणाल भी शामिल होंगे, जिन्हें मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तरफ से मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि मूल रूप से मधुबनी जिले के कलुआही अंतर्गत पाली मोहन गांव निवासी डॉ बी झा मृणाल राजधानी पटना में पालीका विनायक हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं साथ ही वह फाइनल डायग्नोसिस, सुजीवन हेल्थ केयर, बीमिश इंटरनेशनल स्कूल सहित कई संस्थानों का संचालन कर रहे हैं। सामाजिक क्षेत्रों में गतिविधियों के अलावे राजनीतिक रूप से सक्रिय डॉ मृणाल को हाल में ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा रीजनल मेडिकल बोर्ड बिहार का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही भाजपा ने उन्हें पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है।
मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में बेनीपट्टी नगर पंचायत क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप आयोजित हो रहे तीन दिवसीय 39वें मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन का आज दूसरा दिन होगा, जहां कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।