बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी का चर्चित हो चुके सोनू हत्याकांड का जांच अब एसआईटी करेगी। एसपी के आदेश पर डीएसपी नेहा कुमारी ने निर्मम हत्याकांड के जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आर के निराला, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद, अरेर एसएचओ नेहा निधि व साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार को शामिल किया गया है।
1
गौरतलब है कि, पाली के सोनू सहनी की हत्या अपराधियों ने निर्मम तरीके से गला रेतकर अरेर थाना के डूमरा बाध में फेंक दिया था। सोनू खरना के शाम से ही गायब था। उसने अपनी मां से कहा कि, वो साहरघाट के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप का भाड़ा करने गया।जहाँ से उसका मोबाइल नौ बजे रात में बंद हो गया। तीन दिनों बाद उसका शव और ऑटो बरामद हुआ।
2
एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि, उक्त हत्याकांड को गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा।
Follow @BjBikash