मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र के खोपा गांव के पास बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार एक युवक को ठोकर मार दिया। जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गयी।
1
मृतक युवक की पहचान टटुवार गांव के गुड्डू पासवान उम्र 24 वर्ष पिता अशोक पासवान के रूप में हुई है। मृतक युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर से सामान लेने के लिए फुलपरास की ओर जा रहा था। उसी वक्त खोपा के पास तेज रफ्तार ट्रक सड़क के किनारे बाइक लगाकर खड़े युवक को ठोकर मारते हुए आगे की ओर निकल गया।
2
मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ छुट्टी शुरू हो गई वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई सूचना पाते यह स्थानीय प्रशासन पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लिया।
वही इस घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को भी दी गई। सूचना पाते ही मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया ।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।
Follow @BjBikash