मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। शराब माफिया की पहचान पंडौल थाना के सरसोपाही गाँव के जगदीश साह के पुत्र संजीत कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
1
एसपी सुशील कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की समिया ढाला पेट्रोल पंप के निकट गैरेज में चोरी के गाड़ियों की खरीद बिक्री करने वाले माफिया एक चोरी की स्कॉर्पियो को ठीक करवाने के लिए एक गैरेज में रुका हुआ है, सूचना पाते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर सूचना वाली जगह पर छापेमारी के लिए टीम निकल गई।
2
पुलिस की विशेष टीम सामिया ढाला के पास स्थित गैरेज को चारो तरफ से घेराबंदी कर कुछ पुलिस गैरेज के अंदर प्रवेश करने लगे, पुलिस को आते देख एक अपराधी वहा से भागने लगा। जिसको पुलिस ने पीछा कर धर-दबोच लिया, पुलिस के द्वारा गिरफ्तार शराब माफिया संजीत कुमार गुप्ता को पकड़ कर थाना लेकर पहुंची और पूछताछ की।
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद माफिया के घर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल और घर के अलमारी से 9 लाख 97 हजार रूपया नगद बरामद हुआ, गिरफ्तार अपराधी चोरी की गाड़ी की खरीद बिक्री किया करता था। वही पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक अपराधी को किया गिरफ्तार वही भैरव स्थान थाना में प्राथमिकी दर्ज कर इसमें संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु लिए छापेमारी की जा रही है।
Follow @BjBikash