बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के तीन वार्डो में पीएम आवास योजना (शहरी) के आवेदन जमा के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने आवास योजना के लिए आवेदन जमा किये। हालांकि, मौसम खराब होने के कारण शिविर संचालन में काफी परेशानी हुई। बावजूद, लोगों ने कतारबद्ध होकर आवेदन जमा किये है।
1
मिली जानकारी के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड नं-01 की शिविर उच्चैठ पंचायत भवन, वार्ड नं-02 के लिए कालिदास डीह व वार्ड नं-03 के लिए महादेव मंदिर जगत में लगा। जहां लोगों ने आवेदन जमा किये।
शिविर के सफल संचालन हेतु नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, मुख्य पार्षद मंजू देवी, उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी शिविरों का जायजा लेते रहे। शिविर के सहयोग के लिए जहां संबंधित वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं, नगर पंचायत की ओर से भी आवेदन जमा के लिए कर्मी को तैनात किया गया था।
2
ईओ अमित कुमार ने बताया कि आवेदन जमा करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। लोग जल्दबाजी न करे और न ही आवास योजना के लिए किसी बिचौलियों के पास जाए। ईओ ने कहा कि, हर आवेदन की सही ढंग से जांच कराई जाएगी, जांच करा बोर्ड से पारित करा सामान्य बैठक में इस पर मुहर लगवा कर विभाग को भेजेगी।
Follow @BjBikash