बेनीपट्टी(मधुबनी)। जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जिला जेडीयू उपाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के गैर मौजूदगी पर सवाल उठाए है। श्री सिंह ने कहा कि, बेनीपट्टी अनुमंडल काफी बड़ा है।
1
ऐसे में सड़क मामले को लेकर लोगों की नजर आरईओ पर अधिक होता है। बावजूद, यहाँ के प्रभारी कार्यपालक अभियंता लगातार गायब रहते है। कभी भी कार्यालय में नजर नहीं आते है। जिसके कारण ग्रामीण कार्य विभाग का सड़क जर्जर अवस्था में होने के बाद भी कोई काम नहीं हो रहा है।
2
श्री सिंह ने कहा कि, कार्यपालक अभियंता के नहीं रहने के कारण कार्यालय की कार्य संस्कृति प्रभावित होती है। विभाग का जब अधिकारी ही गायब रहेंगे तो उनके कार्यालय में क्या काम होगा। श्री सिंह ने कहा कि वे जल्द इस मामले को लेकर विभागीय मंत्री के साथ सीएम से भी मिलेंगे।
Follow @BjBikash