बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र महमदपुर पुल के निकट आम के बगीचे में एक युवक का शव मिला है। अपराधियों ने युवक का गला काटकर हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया है। युवक की पहचान अबतक नहीं हुई है।
1
उधर, महमदपुर में आम के बगीचे में शव मिलने की जानकारी होते ही बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा, शेषनाथ प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया।
2
शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए मधुबनी भेज दिया। उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक को बगीचे में लाकर हत्या कर दी गयी है। घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू का मुठरा बरामद किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम में भेज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है।
Follow @BjBikash