बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के ढंगा पंचायत के चंपा गांव में बीती रात एक हार्डवेयर दुकान में आग लग गयी। आग में दुकान में रखे नगद और करीब दस लाख मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास कर आग पर काबू पाया।
1
मिली जानकारी के अनुसार चंपा के श्रीराम चौक पर सत्यम हार्डवेयर दुकान में बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक आग लग गयी। जिसमे दुकान में रखा पच्चीस सौ रुपये व रंग-पेंट, प्लास्टिक सीट, नट वोल्ट, चापाकल का सामान, थिनर आदि जलकर खाक हो गया।
2
देर रात जब घटना की सूचना दुकानदार पवित्तर यादव को लगी तो हल्ला करते हुए लोगों को जगाया। दुकानदार ने आशंका जताया है कि,कोई असामाजिक तत्व के द्वारा उनके दुकान में आग लगा दी गयी है। पीड़ित ने बताया कि राहत कार्यो के लिए सीओ व एसएचओ को सूचना दी गयी है।
उधर, आग लग जाने की घटना में ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि, देर शाम के बाद ही असामाजिक लोग इधर उधर घूमने लगते है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना रहता है।
Follow @BjBikash