मधुबनी। जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में विवाहित महिला की मौत हो गयी है। मृतका की पहचान कबीला खातून (30) के रूप में हुई है। जो डूमरा के मो.सलाउद्दीन की पत्नी थी। उधर, मृतका के परिजनों ने महिला को जहर खिलाकर कर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों के ऊपर लगाया है।
1
मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि अपनी बहन की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व में डुमरा गांव निवासी मो सलाउद्दीन के साथ करवाया था, इस शादी से दो बच्चे भी हुए लेकिन ऐसा दोनो के बीच हुआ की उनलोगो ने जबर्दस्ती कबीला खातून को जहर पिलाकर हत्या कर दिया।
हमलोग इस घटना की जानकारी डुमरा गांव के कुछ लोगो के द्वारा मिली, जिसके बाद हमलोग अपनी बहन के ससुराल के लिए घर से रवाना हो गए, जब ससुराल पहुंचा तो वहा की स्थिति से आस पड़ोस के लोगो ने अवगत कराया। गांव के लोगो ने बताया की मृतक कबीला खातून को जब आस पास के लोगो ने बहुत समय तक घर के बाहर नहीं देखा तो पड़ोसियों ने कबीला खातून के घरवालों से पुछने लगे।
2
वहीं महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया, महिला को डीएमसीएच ले जाने के क्रम में ही रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। वही इस घटना की सूचना रुद्रपुर थाना को दिया गया रुद्रपुर थाना को दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
Follow @BjBikash