Madhubani। बिहार के मधुबनी में अपराधी बेखौफ हो गए है। मंगलवार की सुबह तीन अपराधियों ने रहिका थाना के कपिलेश्वर मंदिर के समीप केनरा बैंक लूटने का प्रयास किया। अपराधियों का प्रयास हालांकि, बैंक प्रबंधक के दिलेरी के कारण असफल हो गया। जहां बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को गोली मार दी है। जिसका इलाज चल रहा है।
1
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बैंक शाखा खुलते ही दो की संख्या में नकाबपोश अपराधी बैंक में घुसकर पिस्टल तान कर बैंक कर्मियों में दहशत फैला दिया। इस दौरान बैंक प्रबंधक पर भी पिस्टल तान दिया। जिसका बैंक प्रबंधक ने विरोध करते हुए अपराधियों के साथ उलझ पड़े। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना रहिका पुलिस को मिली।
2
रहिका पुलिस मौके पर पहुँच अपराधियों के भागने की दिशा में दौड़ पड़ी। दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अपराधी अभी भी फरार बताए जा रहे है। घटना की जानकारी होने पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दिए है।
आपको बता दे कि मधुबनी में इनदिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। रविवार की रात जिले के साहरघाट में अपराधियों ने बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दे मधुबनी पुलिस को चुनौती दी है।
Follow @BjBikash