जयनगर(मधुबनी)। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आदेश के बाद भी स्कूल में चावल उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण जयनगर शहरी क्षेत्र के भेलवा चौक स्थित राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब में बीते पांच दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है। 

1

जिस कारण बच्चों की उपस्थिति पर भारी असर देखा गया। अपर मुख्य सचिव के द्वारा स्कूलों में चावल के अभाव के कारण मध्यान्ह भोजन किसी भी स्थिति में नहीं बंद करने के आदेश के साथ आसपास के स्कूलों से चावल लेकर मध्यान्ह भोजन चालू रखने का आदेश दे चुके हैं । 

मध्यान्ह बंद होने पर स्कूल के  एचएम नसीमुद्दीन अंसारी ने एमडीएम प्रभारी के अलावे चावल वितरक को मोबाइल पर कई बार सूचना दी गई। बावजूद इन लोगों ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन सुचारू रूप से संचालित हो इस बातों पर ध्यान नहीं दिया। बता दें कि शहर के भेलवा चौक स्थित दो कमरें वाले राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब में वर्ग एक से पांच तक में नामांकित 305 छात्र छात्राओं के पठन-पाठन के लिए प्रभारी समेत पांच शिक्षक व एक तालीमी मरकज पदस्थापित है। 

प्रभारी एचएम नसीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि स्कूल में चावल कम होने की स्थिति में बीते एक माह से चावल वितरक को मोबाइल से सूचना दिया जा रहा था। आखिरकार 26 अक्टूबर को स्कूल में चावल समाप्त होने के बाद स्कूल के बच्चों को मिलने वाला मध्यान्ह भोजन बंद कर दिया गया। जिससे बच्चों की उपस्थिति में भारी गिरावट देखी जा रही है। नामांकित 305 बच्चों के बदले 131 बच्चें ही स्कूल आ रहे हैं। बता दें कि शहर का एक मात्र अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा देने वाला राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब में भेलवा टोला व इस्लामपुर मुहल्ला से दर्जनों की संख्या में बच्चें पठन-पाठन के लिए आते हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव ने बताया कि चावल का अभाव होने पर आसपास के स्कूल से चावल मंगा कर एमडीएम चालू रखा जा सकता है। 



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post