हरलाखी(मधुबनी)। इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर कार्यक्षेत्र अंतर्गत सीमा चौकी दिघीया टोल के एसएसबी जवानों ने तस्करी के भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है।
1
हालांकि इस कार्रवाई में तस्कर भागने में सफलता हासिल कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया ने गुप्त सूचना मिलते ही गंगौर कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर एवं पिपरौन कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील दत्त के नेतृत्व में अन्य एसएसबी जवानों के साथ एक टीम गठित किया गयाा।
2
जिसके बाद गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई के लिए संयुक्त रूप से विशेष गस्ती पर निकली। जहां इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित सीमा स्तम्भ संख्या 288 से लगभग 01 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र की तरफ नेपाल से भारत लाए जा रहे 21, किलो 36 ग्राम गांजा को जब्त किया गयाा। हालांकि एसएसबी जवानों को दूर से ही देख धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर वापस नेपाल भागने में सफलता हासिल कर लिया। इस बाबत कार्यवाहक कमांडेंट Smart कुमार निमोरिया ने बताया कि जब्त किए गए गांजा को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।