बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के संसारी पोखरा चौक के चैतन्य कुट्टी के समीप गुरुवार को स्वेता मेडिकल एजेंसी का शुभारंभ पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा ने किया। श्री झा ने फीता काटकर एजेंसी का शुभारंभ किया। श्री झा ने कहा कि एजेंसी संचालक शालिग्राम झा झारखंड में भी दवा का काम करते थे। मेडिकल में उन्हें काफी अनुभव है।
1
श्री झा ने कहा कि हर सामाजिक व्यक्ति को पारिवारिक भरण-पोषण केलिए कुछ न कुछ व्यवसाय करना ही चाहिए। सामाजिक कार्यो के साथ पारिवारिक दायित्व भी अहम होता है।
2
इससे पूर्व संचालक शालिग्राम झा के द्वारा उपस्थित पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, बीडीओ डॉ रवि रंजन, भाजपा नेता सह मुखिया शैलेन्द्र झा, कृष्णेश्वर ठाकुर, जयसुन्दर मिश्र, चंदन ठाकुर, डॉ बागीश कांत झा, प्रो.मदन कर्ण, सुभाष चंद्र उदय, रोहित कुमार आदि को मिथिला के परंपरा अनुसार पाग दोपट्टा से सम्मानित किया।
मौके पर शिक्षक ललित कुमार ठाकुर, महादेव झा, दीपक झा, धनेश्वर राम, शुभम कुमार , कुमार जी आदि उपस्थित थे।
Follow @BjBikash