बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के छोलकाढ़ा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब बरामदगी के साथ ही एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी छोलकाढा गांव के राकेश मुखिया उर्फ छोटे मुखिया, श्याम मुखिया व प्रमिला देवी की है।
1
मिली जानकारी के अनुसार तीनों कारोबारी घर से शराब की बिक्री चोरी छिपे करते थे। जिसकी सूचना गुरुवार की दोपहर किसी ने पुलिस को दी। जिसके बाद बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद, अवर निरीक्षक शेषनाथ प्रसाद व संजीत कुमार दल-बल के साथ सूचित व्यक्ति के घर में किया। जहां से पुलिस ने कार्टन में रखे 1096 बोतल विदेशी शराब बरामद की।
2
बताया जा रहा है कि, जब्त शराब में 750 एमएल का 76 बोतल, 375 एमएल का 192 बोतल व 180 एमएल का 828 बोतल है। एसएचओ ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में आरोपी के खिलाफ कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash