बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया। इस दौरान सभी कर्मियों की ब्लडप्रेशर, एचआईवी जांच, मधुमेह समेत अन्य जांच की गई।
1
जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार, सीएचओ अजय देव, टेक्नीशियन ब्रजनंदन, एएनएम रेणु कुमारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच की।
2
नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य पर हमेशा फोकस करना होता है। चूंकि, ये लोग रोजाना लोगों के द्वारा संग्रहित किये गए कचरा उठाव करते है। गली व सड़को पर झाड़ू लगाते है। ऐसे में इनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जांच कराना होता है।
जांच के दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, रोहित कुमार, राकेश तिवारी, सत्यजीत, रंजीत कुमार, रमेश कुमार यादव, मनोज पासवान, आशीष कुमार, अजय कुमार मौजूद थे।
Follow @BjBikash