बेनीपट्टी(मधुबनी)। नेपाल की ओर से कछुआ लेकर आ रहे दो नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये दोनों युवक की पहचान नेपाल के जनकपुर के वार्ड 06 के विश्वजीत कुमार राय और जनकपुर के ही वार्ड नं-2 के संतोष कुमार मंडल के रूप में की गई है।
1
बताया जा रहा है कि दोनों युवक शनिवार को दिन के करीब 1 बजे के आस-पास एक कछुआ को लेकर हरलाखी थाना के पिपरौन जटही के पास नेपाल बॉर्डर से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। जहां गश्त लगा रहे एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा और बारीकी से छानबीन की। इसके बाद एसएसबी के अधिकारियों ने वन प्रक्षेत्र बेनीपट्टी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन प्रक्षेत्र कार्यालय बेनीपट्टी के अधिकारियों को एसएसबी के कमांडेंट के निर्देश के आलोक में एसएसबी के कांस्टेबल दिवाकर मिश्रा समेत अन्य एसएसबी जवानों ने पकड़े गये कछुए के साथ दोनों आरोपितों को वन विभाग के हवाले कर दिया। इसके बाद विधिवत प्रक्रिया के तहत दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुट गये।
2
इस बाबत जानकारी देते हुए बेनीपट्टी के वन क्षेत्र पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत सांप व कछुए जैसे वन्य जीवों को पकड़ना या शिकार करना कानूनी अपराध है। इसलिये एसएसबी के जवानों ने दोनों आरोपितों को धर दबोचा। पकड़े गये दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है और न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद कछुआ को नदी के पानी रखवा दिया जायेगा।
मौके पर वन उपपरिषद पदाधिकारी शैलेश कुमार राज, रवींद्र कुमार, वृजनंदन कुमार, काजल कुमारी, बेनीपट्टी व मधवापुर के वन परिषद पदाधिकारी राम एकबाल राम व कार्यालय कर्मी आशीष कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash