बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ वार्ड नं-10 से बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। इस संबंध में बाइक ऑनर सत्यनारायण यादव के पुत्र अर्जुन कुमार ने थाने में लिखित शिकायत कर बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
1
बाइक ऑनर ने बताया कि वे अन्य दिनों की तरह अपनी लाल रंग की ग्लैमर बाइक को घर पर लगाया करता था। अज्ञात चोरों ने करीब दो बजे उनके घर से बाइक गायब कर दी। बाइक की तलाश काफी की गई। जब बाइक नहीं मिली तो एफआईआर के लिए आवेदन दिया।
2
इस संबंध में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज कर जल्द ही बाइक बरामद कर ली जाएगी।
Follow @BjBikash