बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर अब नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने बिगुल फूंक दिया है। नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों ने सामूहिक रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधार के लिए सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देकर 20 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।
1
वार्ड पार्षदों की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, बेनीपट्टी नगर पंचायत के सभी वार्डो के उपभोक्ताओं से शहरी बिल लिया जा रहा है, लेकिन, शहरी फीडर से कई गांव-मुहल्लों को नहीं जोड़ा गया है। जो उपभोक्ताओं के साथ न्याय नहीं है।
गांव-बघार में बिजली का तार-पोल लुंज पुंज अवस्था में है। जिसके कारण जान पर खतरा बना रहता है। नगर पंचायत के सभी वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगना है। ऐसी स्थिति में लाइट लग पाना संभव नहीं है।
2
बताया कि, इससे पूर्व भी कई वार्ड पार्षदों ने विभाग को आवेदन दिया, लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड पार्षदों ने कहा कि, अगर 20 दिनों के अंदर स्थिति में बदलाव नहीं हुआ तो वे लोग सभी वार्ड पार्षद विद्युत कार्यालय परिसर में सामूहिक अनशन करेंगे।
आवेदन को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी, उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी ने भी अग्रसारित किया है। वहीं, नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया है।
Follow @BjBikash