बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के एकतारा गांव में इंद्र पूजनोत्सव को लेकर श्री श्री 108 श्री इंद्र पूजा समिति द्वारा 201 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा पूजा स्थल से निकलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए दहिला कुटी पहुंची, जहां कोसी नहर का पवित्र जल भरकर एकतारा ब्रह्मस्थान में पूजा अर्चना करते हुए पुनः पूजा स्थल पर पहुंची, जहां आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित कराया। पूजा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया लाल नारायण सिंह ने बताया कि यहां पिछले करीब 5 दशकों से धूमधाम से देवराज इंद्र की पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है।
1
क्षेत्र में अपेक्षित जल वृष्टि से आम अवाम और किसानों को खुशहाल रखने के उद्देश्य से समस्त ग्रामवासी के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ भगवान इंद्र और इंद्राणी की पूजा अर्चना की जाती है। दूसरे शहरों से बुलाये गये कुशल कलाकारों के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण और विभिन्न देवी देवताओं का भव्य प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया है।
2
जिसमें देवराज इंद्र, इंद्राणी के अलावे भगवान भोलेनाथ, श्रीहरि, ब्रह्मा , मां पार्वती, लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और वीर बजरंगी सहित अन्य देवी देवता भी शामिल हैं।
मौके पर महावीर मंडल, फौदार सहनी, अशोक कुमार राम, लाल सहनी, गणेश यादव, लक्ष्मेश्वर मंडल, अवधेश राय, अशोक साह, भोगेंद्र मंडल, जीवन साह, विश्वनाथ गुप्ता, विनोद मंडल, ललन सहनी, सरोज यादव व कमलेश सहनी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash