बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के गंगुली पंचायत में डब्लूपीयू निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंद्रहवीं वित्त आयोग के 7.50 लाख रुपए की लागत से पंचायत में कचरा संग्रह घर (डब्लूपीयू) का निर्माण होना है। जिसके लिए वार्ड 8 में दो कट्ठा भूभाग चिन्हित किया गया। लेकिन सरकारी भूभाग रहते हुए भी वहां अतिक्रमण रहने के कारण निर्माण कार्य शुरू नही हो सका था। जहां पंचायत के मुखिया द्वारा अतिक्रमण खाली कराने के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया।
1
जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और स्वछता अभियान के प्रखंड समन्वयक दलबल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण कारी से समझा बुझाकर चिन्हित भूभाग पर बनाये गए कच्चा घर पर बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण खाली करवाया।
2
जहां अब कचरा संग्रह घर का निर्माण आज बुधवार से शुरू हो जायेगा। जानकारी के अनुसार चिन्हित जमीन पर सबसे पहले डब्लूपीयू का कुर्सी और उसके बाद लिंटर निर्माण कराया जायेगा। ताकि पंचायत में जल्द से जल्द कचरा प्रबंधन कार्य आरंभ किया जा सके। बता दें कि डब्लूपीयू निर्माण के बाद पंचायत के करीब चार हजार घरों से कचरे का उठाव कराया जायेगा। अतिक्रमण खाली कराने के दौरान अधिकारियों के अलावे मुखिया इंदु देवी, पंचायत सचिव अंकित राज, पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय, सीआई ध्रुव मंडल सहित अन्य मौजूद थें।
Follow @BjBikash