गुरुवार को श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय के दीवारों पर हो रहे मिथिला पेंटिंग का निरिक्षण करने दरभंगा प्रमंडल स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार और विधान पार्षद सह विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर पहुंचे। लोकहित रंग पीठ सेवा संस्थान मधुबनी के द्वारा श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय के दीवारों पर हो रहे मिथिला पेंटिंग का निरिक्षण करते हुए विधान पार्षद ने कलाकारों की खूब तारीफ़ की।
1
विद्यालय निरीक्षण कार्यक्रम के बाद विद्यालय के स्मार्ट क्लास में विद्यालय परिवार के साथ मिथिला पेंटिंग कलाकारों को विद्यालय परिवार द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद सह विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने किया। वहीँ कार्यक्रम का संचालन प्रबंधकारिणी के सदस्य प्रो. भवानंद झा ने किया।
2
इस दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय में 70 प्रतिशत छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। विशेष रूप से विद्यालय में शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के लिए प्रेरित किया गया है। साथ ही सभी छात्रों में आईडी कार्ड का वितरण किया गया है।
कार्यक्रम में मिथिला पेंटिंग के कलाकार राज्य पुरस्कार से सम्मानित दिनेश कुमार पासवान, नितिन कुमार राउत, महेश चंद्र झा, रूपा कुमारी, आशा कुमारी, मालती कुमारी, अंजली कुमारी, प्रतिभा कुमारी, अजमतुल निशा, रानी दत्ता, नेहा कुमारी, निधि कुमारी, रुपाली कुमारी, खुशी कुमारी, तुलसी कुमारी, समाजसेवी अनिल कुमार दास, अजय कुमार सिंह, लोक सेवा संस्थान के सचिव प्रो. महेंद्र लाल कर्ण सहित विद्यालय परिवार की सभी शिक्षक व कर्मी शामिल हुए।
वहीं इससे पूर्व विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत अपने ऐच्छिक कोष से हरिपुर दक्षिण पंचायत के माँ मनसा देवी के निकट सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी उदघाट्न किया।
Follow @BjBikash