मधुबनी। जयनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए थे। जिसकी भनक जयनगर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह एसएचओ आशुतोष रंजन को मिल गयी।
1
कार्यालय प्रकोष्ठ में इस बात का खुलासा करते हुए एसपी सुशील कुमार ने कहा कि, गिरफ्तार सभी अपराधी जयनगर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित नागेंद्र सिंह के खाली जमीन के पास पांच-छह की संख्या में जुटे हुए थे। जहां से एक व्यवसायी के यहां डकैती करने की योजना बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी।
2
पुलिस को देख अपराधी इधर से उधर भागने लगे। जिसे पुलिस ने बल के सहयोग से पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो देसी कट्टा, दो देसी पिस्टल, एक मैगजीन, सात कारतूस, छह मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुपौल के निर्मली के बादल पासवान, लदनिया के योगिया गांव के विनोद यादव, सिकंदर पासवान, जयनगर के छोटू भेलवा टोल के मो.सद्दाम व जयनगर विद्या नगर के किराए के मकान से एक अपराधी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया गया। जो कुआढ़ वार्ड नं-06 का निवासी है।
Follow @BjBikash