मधुबनी जिला के लखनौर थाना क्षेत्र के झंझारपुर से मधेपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
1
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति लखनौर थाना क्षेत्र के लोफा गांव से अपनी बेटी से मिलकर घर वापस जा रहा था। उसी दौरान झंझारपुर से मधेपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बस और बाइक के बीच टक्कर हो गयी। इस टक्कर में बाइक सवार के सर में चोट लगने से काफी खून बहने लगा। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई।
2
वहीं इस घटना की सूचना लखनौर थाना को दी गई सूचना पाते ही थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सहायता से घायल व्यक्ति को उठाकर झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और बाइक जप्त कर साथ ही बस चालक को गिरफ्तार कर लिया। सड़क दुर्घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान बिस्फी प्रखंड के नाहस रुपौली गांव के 40 वर्षीय छोटकन मलिक के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ।
Follow @BjBikash