मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के फेंट गांव में जमीनी विवाद में बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय लक्ष्मण तिवारी के रूप में हुई है। आपसी जमीनी विवाद में बुजुर्ग पर तेज हथियार से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद परिजन ने घायल अवस्था में उठाकर बुजुर्ग को ईलाज कराने के लिए स्थानीय अस्प्ताल ले गए।
1
जहां चिकित्सकों ने घायल वृद्ध की प्राथमिक उपचार कर नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद घायल बुजुर्ग के परिजनों के द्वारा उठाकर पटना ले जाने लगे, पटना ले जाने के दौरान हाजीपुर के पास घायल वृद्ध ने दम तोड़ दिया।
2
परिजन शव को लेकर वापस लौट गए वही इस घटना की जानकारी बासोपट्टी थाना को दी गई बासोपट्टी थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के पुत्र ने बताया कि करीब दो महीने से जमीनी विवाद चल रहा था। बारदात को अंजाम फेंट गाँव के दिघीया टोला के पास मनोकामना मंदिर के पास दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तारी का दावा किया है।
Follow @BjBikash