मधुबनी में मंगलवार को इस्लामपुर गांव के नहर के पास एक अज्ञात युवक शव स्थानीय लोगों ने देखा, वही इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई सूचना पाते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मौके पर मौजूद लोगों से शव की पहचान के लिए पूछताछ करने लगे लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
1
वही, अज्ञात युवक की शव मिलने से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था इसी बीच बुधवार को शव की पहचान के लिए कुछ लोग मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचे। जहां शव की पहचान परिजनों के द्वारा की गई। मालूम हो कि मृतक युवक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव उम्र 38 वर्ष पिता राम उदगार यादव के रूप में हुई है।
2
पहचान के लिए आए परिजनों ने बताया कि युवक 3 दिनों से अपने घर से गायब था। इसकी जानकारी मृत युवक के पत्नी ने दी। वही सोमवार को कलुआही थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली जिसके बाद मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की।
वही अभी तक युवक की मौत का कारण पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Follow @BjBikash