बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत हो गयी है। सीएसपी संचालन से पश्चिमी क्षेत्र के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा मिलेगी। सीएसपी खुल जाने से क्षेत्र में बीओआई के ग्राहकों की भी संख्या बढ़ेगी। जिसको लेकर सीएसपी संचालक क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते दिख रहे है।
1
गौरतलब है कि बसैठ चौक के दक्षिणी भाग में अवस्थित ट्रांसफार्मर के निकट गत महीने में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी का उद्घाटन बनकट्टा बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक के द्वारा किया गया।
2
बैंक प्रबंधक ने बताया कि जो भी सुविधाएं सीएसपी के माध्यम से ग्राहकों को दी जानी चाहिए, वो सुविधाएं मिलेंगी। ग्राहक खाता खुला कर बैंकिंग सिस्टम का लाभ ले सकते है।
सीएसपी संचालक जगदीश कुमार चौधरी ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने से ग्राहकों में काफी खुशी है। लोग यहां पैसा जमा व निकासी कर रहे है। फिलहाल, लोगों को बीओआई से जोड़ा जा रहा है।
Follow @BjBikash