बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर से शुक्रवार की दोपहर एक बाइक गायब हो गयी। बाइक अनुमंडल कार्यालय के सामने खड़ी की गई थी।
1
बाइक शिवनगर के पीडीएस प्रतिनिधि दीपक झा मंटू की थी। बताया जा रहा है कि वो अनुमंडल कार्यो से पहुँचे थे। कार्यालय के सामने बाइक लगा कर अंदर गए और करीब दस मिनट बाद बाहर निकले तो उनकी ग्लैमर बाइक गायब थी।
2
बता दे कि अनुमण्डल परिसर से लगातार बाइक की चोरी हो रही है। बावजूद, एक भी घटना का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पा रही है। जिससे गिरोह का मनोबल बढ़ रहा है।
Follow @BjBikash