बिस्फी। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली दक्षिणी में डीसीएलआर राजू कुमार, जगवन पश्चिमी में बीडीओ नसीन कुमार निशांत ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को विभिन्न योजनाओं की बारीकी से जांच किया।
1
पदाधिकारियों ने सबसे पहले विद्यालय की साफ-सफाई, शौचालय, भवन, पेयजल, मध्यान भोजन ,शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों को उपस्थित सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जांच की। वही कई विद्यालयों में जलावन से एमडीएम बनाए जाने पर विद्यालय प्रधान को कड़ी फटकार लगाई और गैस सिलेंडर से ही खाना बनाने के निर्देश दिए।
2
आंगनबाड़ी केंद्रों, मनरेगा के द्वारा बनाए गए पीसीसी सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना से बने भवन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई योजनाओं की बारीकी से जांच की। वही हर घर नल जल योजना में आ रही शिकायत के बारे में भी अधिनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश दिए।पदाधिकारियों ने बताया कि नल जल योजना की स्थिति अच्छी नहीं है।
डीसीएलआर ने नाहस रुपौली दक्षिणी पंचायत के जन वितरण विक्रेता अर्चना कुमारी यहां पहुंचकर उनकी खाद्यान्न की स्थिति की जांच की, स्टॉक रजिस्टर पोश मशीन, वितरण पंजी की जांच की, कई निर्देश दिए इस मौके पर पंचायत के मुखिया फुल देवी छोटे साह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Follow @BjBikash