रहिका(मधुबनी)। रहिका पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।।पुलिस ने इस मामले में दो बाइक जब्त करते हुए बाइक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। धराये चोर मधुबनी नगर थाना के गौशाला चौक का है। जिसकी पहचान अफजल हुसैन के पुत्र नैयर आजम और पुलकित यादव उर्फ कुलकुल के पुत्र शम्भू कुमार यादव के रूप में की गई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक चोर अलग-अलग बाइक लेकर कपिलेश्वर व जगत से गुजर रहा था। इसी दौरान रहिका पुलिस की नजर गयी और पुलिस जांच की।
2
पुलिस ने जब दोनों से बाइक की कागजात मांग की तो कागजात देने में नाकाम हो गया। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो बाइक चोरी की निकली।
एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर में नैयर आजम पूर्व में चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। एसएचओ ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash