बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक सह अंचल कार्यालय परिसर से रहस्यमय ढंग से गायब वाहन मामले की जांच को लेकर जरैल के सरोज झा अनशन पर बैठ गए है। अनशन ब्लॉक सह अंचल गेट के सामने शुरू हो गयी है।
1
अनशन कर रहे सरोज झा ने बताया कि पिछले दिनों बेनीपट्टी अंचल परिसर में रखा सरकारी जीप व ट्रैक्टर अचानक गायब हो गया। इस मामले को लेकर बेनीपट्टी थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई। बावजूद, अबतक उक्त मामले का उद्भेदन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इसकी निष्पक्ष जांच व कार्रवाई के लिए सभी वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया। बावजूद, कुछ नहीं हुआ।
2
सरोज झा ने बताया कि संभावना है कि उक्त मामले की लीपापोती की जा रही है। ऐसे में इसकी सही जांच व कार्रवाई के लिए वे अनशन पर बैठने के लिए मजबूर है। सरोज झा ने इसकी सूचना लिखित रूप से सभी अधिकारियों को दी है।
Follow @BjBikash