जयनगर(मधुबनी)। जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टैंड में बुधवार की सुबह टेम्पो चालक ने दो लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।
1
रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति लौकही थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी 52 वर्षीय गणेश कुमार अग्रवाल व उसका भाई 50 वर्षीय गोपाल कुमार अग्रवाल पिता स्व गोपी राम अग्रवाल हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल व्यक्ति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें दो चालक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति एवं उसका भाई दोनों जयनगर बाजार में फेरी का काम करता हैं। मंगलवार को काम समाप्त करने के बाद रात होने के कारण घर नहीं जाकर रेलवे स्टेशन परिसर के टेम्पो स्टैंड के समीप पेङ के चबूतरा पर किसी तरह रात गुजारी। बुधवार की अहले सुबह दो टेम्पो चालक आया एवं पीङित व्यक्ति को वहां से हटने की बात कही। चालक ने ये जगह हमारा होने की बात कहते हुए पीड़ित व्यक्ति व उसका भाई के साथ विवाद करने लगा और बातों बात में गणेश कुमार अग्रवाल पर डंडा व रड से हमला कर दिया।
2
जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि मौके पर मौजूद उसके भाई के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचा। तब तक दोनों चालक फरार हो गया था।
इस घटना में गणेश कुमार अग्रवाल काफी जख्मी हो गए हैं एवं उनका भाई भी चोटिल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Follow @BjBikash