बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में मंगलवार को एसडीएम के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मनीषा ने कहा कि, मुहर्रम का पर्व शांति से सम्पन्न कराये। प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहेगी, जगह-जगह प्रशासन मौजूद रहेगी। स्थानीय लोग प्रशासन का सहयोग अन्य पर्व त्योहार की तरह करे।
1
एसडीएम ने कहा कि पर्व को लेकर हर क्षेत्र पर निगाह रखी जा रही है। शराब कारोबारियों के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है।
वहीं, एसडीपीओ नेहा कुमारी ने कहा कि, डीजे पर प्रतिबंध है। इसे सख्ती से पालन कराया जाएगा। बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा। इसलिए, जुलूस के लिए लाइसेंस ले और रूट चार्ट भी बना कर दे। एसडीपीओ ने कहा कि, जो भी जुलूस निकालेंगे, वो अपने-अपने वॉलंटियर भी रखे। ताकि, जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकल सके। उन्होंने कहा कि, असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की निगाह होगी, ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
2
बीडीओ डॉ रवि रंजन ने कहा कि, शांति समिति के बैठक में लिए निर्णय और वरीय अधिकारियों के निर्देशों को आप लोग सभी को अवगत कराएं। प्रशासन शांति व्यवस्था से किसी भी तरह समझौता नहीं करेगी। वहीं, बीडीओ ने कहा कि, किसी भी तरह के अफवाह में नहीं आना है। कोई भी सूचना मिले तो अधिकारियों को जरूर समय पर अवगत कराएं, ताकि, सूचना का सत्यापन हो और समय पर कार्रवाई हो।
बैठक का संचालन बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने किया। वहीं, इस दौरान अंचलाधिकारी उमेश कुमार शर्मा, सीपीआई के आनंद झा, शौकत अली नूरी, प्रेमशंकर राय, संजीत कुमार, सूरज कुमार, रीझन ठाकुर, धर्मेंद्र साह, नबोनाथ झा, रूपण साह, गुलाब साह आदि थे।
Follow @BjBikash