मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी मुख्य सड़क के डीपीएस स्कूल के समीप ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। महिला की पहचान बिहारी वार्ड नं-05 के मो. हारून दर्जी की पत्नी यशोदा खातून(65) के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार मृतका सहित तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर मधवापुर से बिहारी की ओर जा रहे थे। जहां बाइक के अचानक सड़क पर फिसल जाने के कारण मृतका बाइक से सड़क पर गिर गयी।
महिला जबतक संभाल पाती, तबतक काल बना ट्रक पीछे से आ गया। जिसके चपेट में महिला आ गयी। महिला के जख्मी अवस्था में तुरंत दरभंगा ले जाया गया, लेकिन, महिला की मौत रास्ते में ही हो गयी।
2
उधर, महिला की मौत के बाद पेट्रोल पंप के समीप खड़ा ट्रक के समीप भीड़ जुट गई। जिससे माहौल खराब होने की आशंका बन गयी, हालांकि, माहौल को तुरंत शांत करा लिया गया। दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर मामले के निपटारे में जुट गए।
Follow @BjBikash