मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर थाना पुलिस ने पेठिया गाछी बाजार के पास से बाइक पर ले जा रहे 33 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना के हनुमाननगर टोले रामनगर निवासी सीता शरण दास बताया जा रहा है।
1
उक्त कार्रवाई मधवापुर थाना के प्रशिक्षु एसआई निशु कुमारी के नेतृत्व में रविवार की शाम पुलिस बलों ने की। बताया जा रहा है कि तस्कर नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था, जहां उक्त बाइक को रोककर तलाशी ली गई तो बाइक की टंकी में छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई।
2
शराब बरामद होते ही पुलिस ने शराब और बाइक को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत मधवापुर थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Follow @BjBikash