बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने बसैठ-कमतौल पथ के रजौन चौक के समीप कार व स्कूटी से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब बरामद किया है। शराब के साथ दो कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
1
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना के पटेल चौक निवासी पप्पू महतो का पुत्र मनीष कुमार और मब्बी थाना के मब्बी गांव के सुबोध कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अमर कुमार सिंह के रूप में हुई है।
बेनीपट्टी थाना पर प्रेस वार्त्ता करते हुए एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बीती रात ऑपरेशन प्रहार के तहत बसैठ कमतौल पथ के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रजौन चौक के समीप वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कार आयी, जिसमें सवार दो लोग पुलिस को देख कर फरार होने लगे। पुलिस बल ने खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ कार की तलाशी की तो कार से 07 बोरा बरामद हुआ। जिसमें कुल 1050 बोतल शराब था। कार से एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया।
2
एसडीपीओ ने बताया कि कुछ ही देर में एक स्कूटी आयी। जिस पर सवार एक व्यक्ति भाग गया। एक व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी ली गयी तो स्कूटी से 150 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ।
एसडीपीओ ने बताया कि कारोबारी के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद शराब कारोबार में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम में दरोगा सूरज कुमार, जमादार शेषनाथ प्रसाद आदि पुलिस बल थे। इस दौरान बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, अवर निरीक्षक मनोज मिश्र आदि थे।
Follow @BjBikash