बेनीपट्टी(मधुबनी)। वैक्सीन कूरियर संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।  जिस कारण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम नियमित टीकाकरण पूरी तरह बाधित हुआ है। शुक्रवार को प्रखंड के 42 केंद्रों पर लगभग पांच सौ बच्चों का टीकाकरण होना था। परंतु कूरियर हड़ताल के कारण किसी भी केंद्रों पर दवा नहीं पहुंच पाया, जिस कारण नियमित टीकाकरण पूरी तरह से बाधित हुआ है।

1

बता दें कि दस दिन पूर्व से आशा कर्मियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर काफी असर पड़ा है।

  

बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष संतोष राय ने कहा कि हमलोग अपने चौदह सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तबतक हमलोग काम को बहिष्कार करते रहेंगे। वहीं यूनिसेफ के बीएमसी दिनेश सिंह ने बताया की आज सुबह जब वैक्सीन वितरण के लिए वैक्सीन वितरक दिलीप लाल देव एवं उदय के साथ आरआई सेल पहुंचे तो देखा कि सभी कूरियर आरआई सेल में ताला लगाकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनलोगों का कहना है कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। तबतक हमलोग कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे।

2

हड़ताल पर बैठे कुरियर के प्रखंड अध्यक्ष संतोष राय, विक्रम ठाकुर, राजेंद्र पासवान, कौशल झा, योगेन्द्र पासवान, गोपाल यादव, मोहन झा, संगीत झा, ललन यादव, पवन यादव, कौशल झा, मुरारी ठाकुर, शिवचंद्र झा, सुरेन्द्र ठाकुर, कृष्णकांत झा, वशिष्ट झा, निर्मला सिंह, श्री नारायण पासवान इत्यादि शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post