बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों की जांच की। जांच के दौरान सभी अधिकारियों ने स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर शिक्षकों की भौतिक सत्यापन की। सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने हर शिक्षकों से पढ़ाई को लेकर भी कई सवाल किए गए।
1
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के जांच के लिए एसडीएम, डीसीएलआर, बीडीओ, पीओ, बीईओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। अधिकारियों के बीच जिला स्तर से सूची उपलब्ध कराई गई थी।
इसी के आलोक में बीडीओ डॉ रवि रंजन ने मनपौर के दुरगौली मध्य विद्यालय, गम्हरिया के मध्य विद्यालय, सरिसब मध्य विद्यालय, धकजरी मध्य विद्यालय सहित कई स्कूलों का जायजा लिया और इस दौरान बीडीओ ने शिक्षकों की परेड कराई।
2
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा बुधवार की शाम को अचानक शिक्षकों की उपस्थिति जांच के लिए सभी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिसके आलोक में अधिकारियों ने स्कूलों की जांच की है।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि, शिक्षकों की उपस्थिति का मिलान कराया जा रहा है। हर जगह से रिपोर्ट एकत्रित की जा रही है। मिलान होने के बाद ही अनुपस्थिति का आंकड़ा सामने आएगा।
Follow @BjBikash