बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. रवि रंजन ने प्रखंड के मनपौर पंचायत में विकासात्मक योजनाओं की जांच की। बीडीओ ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय गैवीपुर का निरीक्षण किया, जहां नामांकित 150 में 100 बच्चें और सभी तीनों शिक्षक मौजूद पाये गए। बता दें कि  पंद्रहवीं वित्त आयोग मद से 6 लाख रुपए की लागत से विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया गया है। जिसमें बाउंड्री और वर्गों का मरम्मत और रंगरोगन शामिल है। 

1

विद्यालय में पठन पाठन, साफ सफाई और चित्रकला देख बीडीओ काफी खुश हुए और मुखिया अमरेंद्र मिश्र सुगन तथा विद्यालय के एचएम सचिन कुमार को बधाई दी। बीडीओ, मुखिया और विद्यालय के एचएम ने करीब आधे दर्जन पौधें भी लगाये। उसके बाद उन्होंने वार्ड 13 में सात निश्चय के तहत संचालित नल जल योजना की जांच की। जहां जांच के दौरान जलापूर्ति होते हुए दिखा। 

2

बीडीओ ने वार्ड में घूमकर लाभुकों से जलापूर्ति के संबंध में जानकारी भी हासिल की। उन्होंने वार्ड 11 दुर्गौली में षष्ठम वित्त आयोग मद से 8 लाख 22 हजार रुपए की लागत से फुलेश्वर राम के घर से मुख्य सड़क तक निर्मित पीसीसी सड़क का भी जायजा लिया। बीडीओ ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कार्यपालक सहायक शिल्पी कुमारी से पेंशन से संबंधित कार्य सहित अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी ली। 

इतना ही नही उन्होंने पंचायत भवन के दीवार पर अंकित चयनित आवास लाभुकों का नाम और उससे संबंधित जानकारी अंकित देख वें काफी प्रसन्ता जाहिर की। बीडीओ के निरीक्षण के दौरान मुखिया अमरेंद्र मिश्र सुगन, पंचायत सचिव प्रमोद चौधरी, तकनीकी सहायक अमित कुमार, कार्यपालक सहायक, रोजगार सेवक सहित अन्य मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post