हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव बासोपट्टी मुख्य मार्ग के समीप मंगलवार को हुई जयनगर के कपड़ा व्यवसायी के कर्मी से लूट कांड का एसडीपीओ नेहा कुमारी ने निरीक्षण किया।
1
वही एसडीपीओ ने निरीक्षण के दौरान पीड़ित स्टाफ से पूछताछ किया। वही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। इससे पूर्व एसडीपीओ ने घटनास्थल के इर्दगिर्द लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी बारीकी से देखा और कई आवश्यक निर्देश पुलिस को दिया।
2
विदित हो की मंगलवार की शाम एक कपड़ा व्यवसायी धनीकलाल महतो उमगांव से खुदरा कपड़ा दुकानदार का बकाया पैसा लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियो ने पिस्तौल के बल पर दो लाख पांच हजार रुपए लुट कर फरार हो गए। एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि लूटकांड का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा।
Follow @BjBikash